‘CANSURvive : सुबह का पता’ नाटक विशेष तौर पर ब्रेस्ट कैंसर और सामान्यतः कैंसर मात्र को केंद्र में रखकर लिखा गया एक सुचिंतित और सुनियोजित नाटक है । इसका उद्देश्य कैंसर को लेकर हमें सचेत करना तो है ही, चिकित्सकीय प्रमाणिकता के साथ उसके इर्द-गिर्द फैले डर, आशंकाओं और गलतफहमियों को दूर करना भी है । रजनी और कमल नाम की दो महिलाओं की कहानियों को आधार बनाकर नाटक हमें इस डरावनी बीमारी के सामाजिक और आर्थिक पहलुओं से भी अवगत कराता है ।
इस नाट्य-रचना के अलावा परिशिष्ट में कैंसर से जुडी कुछ और आवश्यक सामग्री भी दी गई है । कैंसर क्या है, कीमोथेरेपी क्या है, इसके इलाज की प्रक्रिया किस-किस चरण से होकर गुजरती है । ऑपरेशन के बाद रोगी को कैंसर से मुक्ति की इस लड़ाई में क्या-क्या करना होगा, इन सारे प्रश्नों की जानकारी इस पुस्तक में दी गई है ।
आवश्यक शोध और अनुभवी चिकित्सकों और कैंसर-विरोधी सामाजिक क्रियाशीलता में संलग्न लोगों के गंभीर परामर्श के साथ लिखित नाटक के साथ संयोजित यह पुस्तक ब्रेस्ट कैंसर के बारे में जानने के इच्छुक लोगों के लिए एक मार्गदर्शिका की हैसियत रखती है ।