विनोद कुमार त्रिपाठी 'बशर'
पेशे से विभिन्न प्रशासनिक पदों पर काम करनेवाले विनोद कुमार त्रिपाठी का जन्म 1957 में इलाहाबाद में हुआ । वहीं इलाहाबाद विश्वविद्यालय से राजनीतिशास्त्र में स्नातकोत्तर किया । इविंग क्रिश्चियन कॉलेज, इलाहाबाद में राजनीतिशास्त्र के अध्यापक रहे ।
पिछले तकरीबन तीस साल से विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी पदों पर उल्लेखनीय प्रशासनिक और प्रबन्धन कौशल के साथ कार्य करते रहे हैं । 1982 में भारतीय राजस्व रोया में उच्च पद पर कार्य आरंभ किया और 2001 में आयकर विभाग में कमिश्नर बने ।
कानून, आयकर, कॉरपोरेट लॉ, वित्तीय मामलों के गहरे जानकार ।
सम्प्रति, 2005 से रिलायंस ' अनिल अंबानी’ गुप के अध्यक्ष हैं और अन्य कुछ कम्पनियों में निदेशकीय भूमिका निभा रहे हैं ।
लेखन में रुचि विद्यार्थी जीवन से ही है । शायर के रूप में उन्हें अदबी हलकों में विशेष स्थान प्राप्त है । ‘मेरी जमीन मेरा सफ़र’ के अलावा उनकी एक और किताब ‘मेरी जमीन के लोग’ है । उनको ग़ज़लों को शंकर महादेवन, अलका याज्ञनिक, सुरेश वाडकर और मोहम्मद अजीज जैसे गायकों का स्वर मिला है ।